कोरोना वायरस से एक और डॉक्टर की मौत से प्रदेश में हड़कंप

कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे एक ओर डॉक्टर की मंगलवार सुबह मौत हो गई। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ अजय जोशी का दो सप्ताह से चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी कॉलेज के एक अन्य डॉक्टर और स्टाफ नर्स भी संक्रमित पाए गए थे। इनका इलाज भी इसी किया जा रहा है। बताया जा रहा है डॉ जोशी की बेटी विदेश से आई थी। उससे ही संक्रमण फैला था। मेडिकल कॉलेज के जो स्टाफ संक्रमित पाए गए वे उनसे ही संक्रमित हुए थे।
इंदौर में अब तक कुल 4 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इसके पहले डॉ शत्रुघ्न पंजवानी, डॉ चौहान, डॉ बीके शर्मा की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी हैं।इंदौर में कोरोना के 45 नए मामले मिले हैं। इंदौर में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या अब 160 हो गई है। रविवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 2107 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 2046 रिपोर्ट निगेटिव आई। आज स्वस्थ होने पर 112 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। शहर में अब एक्टिव केस की संख्या 1105 है। अब तक 2566 मरीज कोरोना महामारी को हरा चुके हैं।
राहत की बात है कि बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर दो फीसद के आसपास ही रह रही है। सोमवार को 2107 सैंपल जांचे गए। इनमें से 45 नए मरीज मिले। 2046 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संख्या के लिहाज से आंकड़ा ज्यादा है, लेकिन यदि संक्रमण दर की बात की जाए तो यह 2.07 फीसद है।
कोरोना संक्रमण से बचाव में लगे चिकित्सक इसे बेहतर परिणाम मान रहे हैं। हालांकि मौतों का सिलसिला नहीं थमना चिंताजनक है। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार अब कुल संक्रमितों की संख्या 3830 है।