Now Reading
जिला अस्पताल से  भागने वाला कैदी तारीख बदलने से पहले पकड़ा 

जिला अस्पताल से  भागने वाला कैदी तारीख बदलने से पहले पकड़ा 

 मिहोना थाना क्षेत्र के एक गांव से दबोचा , कोतवाली और मिहोना थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
भिंड। जिला अस्पताल से  भागने वाला कैदी तारीख बदलने से पहले पकड़ा गया है पुलिस ने उसे मिहोना थाना क्षेत्र के एक गांव से दबोचा है कोतवाली और मिहोना थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी सुबह 5:00 बजे हथकड़ी खोलकर जिला चिकित्सालय से फरार हो गया था कैदी अस्पताल के सीसीटीवी में फरार होने की घटना हुई थी कैद।
उत्तरप्रदेश के जालौन थाना रेडर के कुसमरा निवासी 23 वर्षीय प्रधुम्न सिंह कुशवाह पुत्र भागीरथ प्रसाद फरवरी माह में मिहोना में रिश्तेदारी में आया था। प्रधुम्न ने मिहोना में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किया और उसे अपने साथ ले गया था। किशोरी के परिजन की शिकायत पर मिहोना पुलिस ने आरोपित पर अपहरण, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने 28 मई को आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जिला जेल भिजवा दिया गया था। जिला जेल में प्रधुम्न को 5 जून को उल्टी हुई तो उसमें खून आया। इससे उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। ट्रॉमा सेंटर में प्रधुम्न की निगरानी के लिए रिजर्व पुलिस लाइन से पुलिस बल तैनात किया गया था। 6 जून की रात में निगरानी के लिए आरक्षक कृष्ण कुमार और आरक्षक विजय शर्मा की ड्यूटी थी। 7 जून को सुबह 5ः03 बजे आरक्षक बैठे रहे। बंदी प्रधुम्न सिंह किसी तरह से हथकड़ी निकालकर भाग निकला था लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top