बेअसर हुआ निसर्ग, खिली धूप,10 जून के बाद होगी मानसून की दस्तक

बेअसर हुआ निसर्ग, खिली धूप,10 जून के बाद होगी मानसून की दस्तक
ग्वालियर । विगत दिनों आए निसर्ग तूफान के चलते अंचल के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है और लोगों को कभी बारिश और कभी धूप का सामना करना पड़ रहा है हालांकि अब तूफान का असर कम हो गया है और 10 जून के बाद मानसून का इंतजार है।
निसर्ग तूफान का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है। अब मानसून की बारिश रफ्तार पकड़ेगी। 10 जून से एक निम्न दाब का क्षेत्र आगे की ओर बढ़ेगा। यह 10 से 14 जून के बीच पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश करेगा। लेकिन प्रदेश में मानसून 17 से 20 के बीच प्रवेश करेगा। इस सिस्टम की वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग में प्री मानसून की हलचल बढ़ जाएगी। आंधी के साथ तेज बारिश की आशंका रहेगी। 25 जून के बाद ही संभाग में मानसून की बारिश होने के आसार हैं।
वैसे जून के पहला सप्ताह में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ, अरब सागर में आए तूफान ने गर्मी का अहसास नहीं होने दिया है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड हो रहा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। तापमान नहीं बढ़ने की वजह से दिन में गर्मी का अहसास नहीं हुआ। शाम को भी राहत रही, बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में आंधी के साथ बारिश की आशंका जताई है।