दक्षिण राजस्थान पर ऊपरी हवा के चक्रवात से प्रदेश में हो रही बारिश, सुबह सुबह भी हुई बूंदाबांदी
June 6, 2020

दक्षिण राजस्थान पर ऊपरी हवा के चक्रवात से प्रदेश में हो रही बारिश, सुबह सुबह भी हुई बूंदाबांदी
ग्वालियर।
सूबे के अधिकांश इलाकों को तरबतर करने के बाद निसर्ग तूफान कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश पहुंच गया है। इसकी वजह से मिल रही नमी और तापमान बढ़ने से शुक्रवार को प्रदेश के कई स्थानों पर तेज बौछारें पड़ीं। शनिवार सुबह भी अंचल में बूंदा बांदी देखने को मिली हालांकि दिन चड़ने के साथ धूप भी तेज़ हो गई।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में दक्षिण राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। पंजाब और उसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि निसर्ग तूफान पूर्वी उप्र में प्रवेश कर गया है। हवा का रुख दक्षिणी बना रहने के कारण अरब सागर से नमी मिलने का सिलसिला जारी है। साथ ही तूफान के गुजरने के बाद भी काफी नमी वातावरण में मौजूद है। साथ ही पंजाब और राजस्थान पर बने सिस्टम के कारण प्रदेश में रुक-रुक कर बौछारें पड़ने का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा।