रॉयल हुंडई के शो रूम में लगी भीषण आग
June 6, 2020

बड़े नुक़सान का अनुमान
ग्वालियर।
गर्मी का प्रकोप भले ही कम हो गया है लेकिन शहर में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है अभी दो रोज पूर्व महाराज बाड़े पर किताब गोदाम पर लगी आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि शनिवार तड़के एक कार शोरूम में आग लगने से हड़कंप मच गया और लाखों की गाड़ियों को नुक़सन पहुंचा है।
दरअसल यहां ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी में स्थित रॉयल हुंडई कार के शो रूम में भीषण आग लग गई आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है लेकिन आगजनी की इस घटना में शोरूम और उससे जुड़े सर्विस सेंटर को काफी पहुंचा है और शोरूम में रखी कीमती गाडियां जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पानी फेंककर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यहां हुए नुक़स का आंकलन किया जा रहा है।