उफनते नाले में फंसा बाइक सवार, राहगीरों ने निकाला बाहर

ये मामला दमोह के मडियादो थाना क्षेत्र का है. पूरे ज़िले में हुई बारिश के बाद यहां का जामुन झिरिया नाला भी उफान पर आ गया. एक बाइक सवार ने ऐसे ही हालात में नाला पार करने की कोशिश की. वो पानी में उतर तो गया लेकिन बहाव इतना तेज़ था कि उसमें फंसा रह गया. वो अपनी जान की परवाह किए बिना बाइक को निकालने की जुगत में लगा रहा. लेकिन बहाव इतना तेज़ था कि बाइक को संभाल ही नहीं पा रहा था.नाले के किनारे और भी लोग मौजूद थे. बाइक सवार की ये जद्दोजहद देखकर वो उसकी मदद के लिए लपके. सबने मिलकर बाइक को घसीटने की कोशिश की लेकिन सब नाकाम हो गए. और बाइक हाथ से छूट गयी और देखते ही देखते नाले में समा गयी. लेकिन युवकों ने हार नहीं मानी. कुछ और लोग मदद के लिए आगे बढ़े.सबने बाइक सवार की मदद की और चार लोगों ने मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद नाले में बही बाइक को बाहर निकाल लिया.