Now Reading
उफनते नाले में फंसा बाइक सवार, राहगीरों ने निकाला बाहर

उफनते नाले में फंसा बाइक सवार, राहगीरों ने निकाला बाहर

दमोह. निसर्ग तूफान का असर मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के दमोह (damoh) में ऐसा पड़ा कि यहां तेज बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए.छोटे-मोटे नाले तक उफान मारने लगे. अचानक हुई बारिश (rain) और उफान के बीच कारण लोग यहां-वहां फंस गए थे. लेकिन लोग कहां रुकने वाले. वो ऐसे ही उफनते नाले पार करते रहे.लेकिन एक जगह ये चूक भारी पड़ गयी और बाइक सवार (biker) बीच भंवर में फंस गया.

ये मामला दमोह के मडियादो थाना क्षेत्र का है. पूरे ज़िले में हुई बारिश के बाद यहां का जामुन झिरिया नाला भी उफान पर आ गया. एक बाइक सवार ने ऐसे ही हालात में नाला पार करने की कोशिश की. वो पानी में उतर तो गया लेकिन बहाव इतना तेज़ था कि उसमें फंसा रह गया. वो अपनी जान की परवाह किए बिना बाइक को निकालने की जुगत में लगा रहा. लेकिन बहाव इतना तेज़ था कि बाइक को संभाल ही नहीं पा रहा था.नाले के किनारे और भी लोग मौजूद थे. बाइक सवार की ये जद्दोजहद देखकर वो उसकी मदद के लिए लपके. सबने मिलकर बाइक को घसीटने की कोशिश की लेकिन सब नाकाम हो गए. और बाइक हाथ से छूट गयी और देखते ही देखते नाले में समा गयी. लेकिन युवकों ने हार नहीं मानी. कुछ और लोग मदद के लिए आगे बढ़े.सबने बाइक सवार की मदद की और चार लोगों ने मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद नाले में बही बाइक को बाहर निकाल लिया.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top