ट्रक ने सड़क पार कर रहे तीन बच्चों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत
June 3, 2020

स्थानीय लोगों ने लगया जाम,ट्रक में की तोड़फोड़,सेवढा चुंगी पर बड़ा हादसा।
डबरा।
ग्वालियर के डबरा कस्बे में आज सुबह सुबह हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में सड़क पार कर रहे 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों द्वारा यहां सड़क पर चक्का जाम करते हुए दुर्घटना में शामिल वाहन की तोड़फोड़ कर दी और पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया चक्का जाम एवं हंगामे की सूचना मिलते ही यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया साथ
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया इस भीषण सड़क दुर्घटना में घायल-अभिषेक अहिरवार14बर्ष शिवम अहिरबार 14बर्ष निवासी सेवड़ा चुंगी बताए गए हैं जो की ट्रक के नीचे आने से घायल हुए।घटना में करन पुत्र हरगोविंद अहिरवार उम्र14बर्ष निवासी सेवड़ा चुंगी की मौके पर ही मौत। – घायलों को 108एम्बुलेंस के पायलेट दिलीप तिवारी ईएंमटी शैलेंद्र कनेरिया ने जिला अस्पताल पहुँचाया।