Now Reading
ट्रैफिक संभालने के लिए लंबे समय बाद डांस करते नजर आए रंजीत

ट्रैफिक संभालने के लिए लंबे समय बाद डांस करते नजर आए रंजीत

 

इंदौर. जिला प्रशासन ने रात में सोमवार से अनलॉकडाउन-1 के तहत आदेश जारी कर दिए। इसके अनुसार, शहर के मध्य क्षेत्र (जोन-1) को छोड़ सिटी और आउटर एरिया में लगभग सभी तरह की दुकानें, दफ्तर खुल गए। आउटर एरिया में दफ्तर 50% स्टाफ के साथ तो सिटी एरिया में 33% स्टाफ के साथ काम शुरू हुआ। लंबे समय बाद दुकानदारों ने दुकान के शटर ऊपर किए और सफाई के बाद पूजन कर ग्राहकी शुरू की। वहीं, फल, सब्जी की दुकानें तो नहीं खुलीं, लेकिन गली में निकले ठेले वालों की आवाज भी लंबे समय बाद सुनाई दी। अनिवार्य सेवा वाली दुकानें सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और अन्य सेवाएं और दफ्तर समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। छूट के बाद सुबह लोग माॅर्निंग वाॅक पर भी निकले। इसके उलट सुबह रेड जोन में अलग ही तस्वीर नजर आई। यहां रामानंद नगर सहित सभी रेड जोन में सड़कें सूनी रहीं। लोग घरों से झांकने को ही मजबूर हैं।इंदौर हाईकोर्ट चौराहे पर ट्रैफिक संभालने उतरे ट्रैफिक जवान रंजीत। लंबे समय बाद डांस करते हुए ट्रैफिक नियंत्रित करते नजर आए।

इंदौर शहर के साथ इससे लगे आसपास के इलाके में सुबह से होटल, भोजनालय, हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर, पान, गुटखा शॉप को छोड़कर करीब-करीब पूरा बाजार खुल गया। सब्जी, फल विक्रेता फेरी लगाकर फल-सब्जियां बेचते नजर आए। बेटमा, राऊ, गौतमपुरा, हातोद, मानपुर, देपालपुर, सांवेर में बाजार गुलजार नजर आए। सुबह 7 बजे से ही दुकानों के शटर ऊपर हो गए। इसमें ग्रोसरी, सांची पाइंट, मेडिकल, दूध डेयरी, फल-सब्जी, घर पहुंच सेवा, बेकरी, कन्वीनियंस स्टोर, नमकीन मिठाई, अंडा, पोल्ट्री शॉप, स्टेशनरी की होम डिलीवरी सेवा है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक आइटम, मोबाइल फोन, पंखे, कूलर, एसी, पेट्रोल पम्प, कोरियर सेवा, रिपेयरिंग शॉप आदि में भी काम शुरू हुआ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top