Now Reading
जबलपुर से भोपाल के लिए फिर जन शताब्दी एक्सप्रेस रवाना

जबलपुर से भोपाल के लिए फिर जन शताब्दी एक्सप्रेस रवाना

जबलपुर से भोपाल के हबीबगंज स्टेशन के लिए जन शताब्दी एक्सप्रेस रवाना हुई। इसके बाद यात्रियों को जांच के बाद स्टेशन के अंदर प्रवेश दिया गया। नीमच में एक और देपालपुर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8050 के ऊपर पहुंच गई है, हालांकि यहां अभी कोरोना के 2860 एक्टिव केस हैं।।।

नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ट्रेन से आए यात्रियों की जांच की। सोमवार 1 जून से ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो चुका है। जन स्वास्थ्य के हित को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार जिले के सभी स्टेशन को सैनिटाइज कर यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद है। करेली रेलवे स्टेशन पर जन शताब्दी ट्रेन से तीन यात्री उतरे। निर्धारित प्रारूप में यात्रियों की जानकारी ली गई। स्वास्थ्य अमले द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर होम क्वारंटाइन किया गया। मौके पर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार आरके मेहरा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

उमरिया में युवक ने ब्लेड से काट लिया खुद का गला

उमरिया के नोरोजाबाद थाना अंतर्गत मैगजीन दफाई निवासी सुनील पिता सुखलाल रैदास रविवार देर रात अज्ञात कारणों से ब्लेड से अपना गला काट लिया। घटना की जानकारी के मिलने के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाई। जानकारी के मुताबिक युवक पहले भी अन्य कारणों से अपनी जीवन लीला समाप्त करने का आत्मघाती कदम उठा चुका है। हालांकि समय रहते उसे बचाया गया है। इस मामले में यह भी बताया जाता है कि युवक नशे का आदि है जिस वजह से बार-बार हरकत करता रहता है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top