रोटावेटर में आने से बालक का सिर, धड़ से अलग

समीपस्थ ग्राम रूफाटा में एक बालक की रोटावेटर में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह 13 वर्षीय बालक ग्राम के ही शासकीय माध्यमिक विद्यालय का कक्षा आठवीं का छात्र था। घटना सुबह दस बजे की बताई जा रही है।
सरपंच वाहरिया जमरे के अनुसार जब उनके ही खेत में रविवार को ट्रैक्टर द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा था, तभी सुबह यह हादसा हुआ। मौके पर ही राजू पुत्र रामलाल की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि रोटावेटर में आने से बालक का सिर, धड़ से अलग हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बीट प्रभारी दुर्गेश विश्वकर्मा घटनास्थल पहुंचे और ट्रैक्टर व रोटावेटर को बरामद किया।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी जीएस सेमलिया ने बताया किपुलिस ने मर्ग कायम किया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।पुलिस के अनुसार कृषि कार्य के लिए उक्त ट्रैक्टर को जूनापानी(बारदेवला) से दिनेश पुत्र सोनारीया लेकर आया था औऱ वह स्वयं वाहन चला रहा था। इसी दौरान मृतक राजू अपने खेत मे पहुंच गया और वाहन पर बैठ गया।