कमलनाथ ने सीएम हाउस खाली किया, अब अच्छे मुहूर्त में शिवराज होंगे शिफ्ट

भोपाल. करीब दो महीने बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस बुधवार को खाली कर दिया है। अब जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अच्छे मुहूर्त में इसमें शिफ्ट होंगे। कमलनाथ का श्यामला हिल्स पर ही एक अन्य बंगले में शिफ्ट होंगे। फिलहाल, कमलनाथ छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं। गुरुवार को वहां से लौटने के बाद वे सीधे अपने नए निवास पर जाएंगे। दिसंबर 2018 में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद कमलनाथ इस बंगले में जून 2019 में शिफ्ट हुए थे। वे करीब 11 महीने इस बंगले में रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पिछले तीन कार्यकाल में सबसे ज्यादा 13 साल से अधिक समय तक इस बंगले में रहे। इससे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस बंगले में लगातार 10 साल तक रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 साल रहने के बाद सीएम हाउस को जब खाली किया तब लोक निर्माण विभाग ने उसे 111 साल पुराने भवन को कमजोर और खतरनाक बता दिया था। दिल्ली के वास्तुविद की देखरेख में भवन की चार महीने तक मरम्मत कराई गई थी। इसके बाद कमलनाथ जून 2019 में इसमें शिफ्ट हुए थे।
उधर कमलनाथ ने आज कहाकि पिक्चर अभी बाकी है क्योंकि अभी तो सिर्फ इंटरबल हुआ है । उनका इशारा आगामी 24 विधानसभा उप चुनावो में कांग्रेस की जीत के बाद फिर सरकार बनने की तरफ था ।