Now Reading
आगरा से आया संदिग्ध, कैडबरी फेक्ट्री में वर्कर्स ने मचाया हंगामा 

आगरा से आया संदिग्ध, कैडबरी फेक्ट्री में वर्कर्स ने मचाया हंगामा 

भिण्ड । मालनपुर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित प्रसिद्द चॉकलेट बनाने वाली केडबरीज फेक्ट्री में एक कोरोना संदिग्ध को लेकर हंगामा मचा हुआ है । कर्मचारी फेक्ट्री के बाहर खड़े है और कैंटीन में कार्यरत सभी कर्मचारियों की जांच कराके उन्हें कोरेन्टीन कराने की मांग कर रहे है । 
बताया गया कि मोंटलेज कैडबरी फैक्ट्री को लॉक डाउन के बाद चालू किया गया । इसमें कैंटीन भी चालू जो गई लेकिन कर्मचारियों को पता चला कि कैंटीन में एक कर्मचारी आगरा रेड ज़ोन से आया है । उंन्होने उससे मेडिकल चेक अप मांगा तो वह नही दिखा सका तो वर्कर्स ने हंगामा शुरू कर दिया और गोहद प्रशासन को खबर दी । इसके बाद गोहद एसडीएम और मालनपुर टीआई वहां पहुंचे और संदिग्ध कर्मचारी को जांच के लिए ले गए ।
     लेकिन आज सुबह कर्मचारियों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया । उनका कहना है फेक्ट्री प्रबंधन ने इस मामले में लापरवाही की है और अभी भी कर रहा है । अभी भी संदिग्ध के साथ रहे कैंटीन के कर्मचारियों को काम पर  बुलाया गया है । इनसे संपर्क में आने से फेक्ट्री के सभी 1500 वर्कर्स को दिक्कत आने की आशंका है ।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top