एक ही परिवार के दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत

दमोह के देहात थाना अंतर्गत पुलिस चौकी नरसिंहगढ़ क्षेत्र के ग्राम कारीजोग खेजरा में सोमवार देर रात राजपूत परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक की मौत, पांच लोग घायल हो गए। विवाद का कारण अभी साफ नहीं हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष के हरिसिंह उर्फ हरिराम पिता रामनाथ सिंह 55 की सर में चोट लगने से मौत हो गई और राजधर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष में धीरज सिंह पिता शोभरन सिंह, अर्जुन पिता लाखन सिंह 34 ,जयपाल पिता धीरज सिंह 34, राजपाल पिता धीरज सिंह 37 घायल हुए हैं।
बालाघाट में खराब सड़क से नाराज लोगों ने बंद किया रास्ता
बालाघाट में खराब सड़क से गुजर रहे भारी, धूल और गड्ढों से परेशान रहवासियों ने मंगलवार सुबह चक्काजाम कर दिया। उन्होंने पॉलिटेक्निक से जागपुर मार्ग को बंद कर दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार, सीएसपी ने रहवासियों को समझाया और जल्द ही सड़क का सुधार कार्य करने का आश्वासन दिया।