Now Reading
क्रिकेट बहाली के लिए आईसीसी की गाइडलाइन अव्यवहारिक, समीक्षा की आवश्यकता : पूर्व क्रिकेटर

क्रिकेट बहाली के लिए आईसीसी की गाइडलाइन अव्यवहारिक, समीक्षा की आवश्यकता : पूर्व क्रिकेटर

कोरोनाकाल से जूझ रही  दुनिया में खेल भी लॉकडाउन पड़े है ऐसे में पूर्व क्रिकेटरों आकाश चोपड़ा, इरफान पठान और मोंटी पनेसर का मानना है कि क्रिकेट की बहाली को लेकर आईसीसी के कुछ दिशानिर्देश अव्यवहारिक हैं। उन्होंने कहा कि इनकी समीक्षा की जरूरत है। पिछले सप्ताह आईसीसी ने क्रिकेट की बहाली के संदर्भ में कई दिशा निर्देशों के सुझाव रखे थे जिनमें मैच से पहले 14 दिन के आइसोलेशन प्रैक्टिस कैंप का प्रावधान है। इनमें गेंद को छूने पर लगातार हाथों की सफाई, अभ्यास के दौरान बाथरूम जाने का कोई ब्रेक नहीं, चेजिंग रूम में कम से कम समय बिताना, गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक और साथी खिलाड़ियों या अंपायरों से अपना सामान जैसे कैप, सनग्लास या तौलिया साझा नहीं करना शामिल है।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज पठान ने कहा, ‘व्यक्तिगत खेल में सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखी जा सकती है लेकिन टीम खेल में काफी कठिन है। मैच में स्लिप की जरूरत है तो क्या नहीं लगाएंगे। यदि टीम 14 दिन के आइसोलेशन में है और कोरोना की जांच होती है तो मुझे प्रक्रिया पर कोई ऐतराज नहीं है। मैच के दौरान अगर और दिशानिर्देश मिलते हैं तो मामला पेचीदा हो जाएगा। ऐसे में आइसोलेशन की अवधि के क्या मायने।’ उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा सर्वोपरि है लेकिन खेल को पेचीदा बनाकर नहीं। गेंदबाज या फील्डर हर बार गेंद को छूने पर हाथ सैनिटाइज करेगा तो काफी मुश्किल हो जाएगा।’ पूर्व सलामी बल्लेबाज चोपड़ा ने कहा कि हालात रोजाना बदल रहे हैं और ऐसे में अभी कोई दिशा निर्देश तय करना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा, ‘हर बार गेंद को छूने के बाद हाथ सैनिटाइज करना संभव ही नहीं है। वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित माहौल में और सभी की जांच के बाद खेल होने पर अतिरिक्त उपायों की क्या जरूरत है।’ चोपड़ा ने कहा, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। खेल की बहाली के करीब पहुंचने में समय लगेगा और तभी कुछ कहा जा सकता है।’ इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज से तस्वीर साफ होगी। उन्होंने कहा, ‘14 दिन का आइसोलेशन जरूरी है। मुझे लगता है कि जुलाई में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होगी। उसके बाद व्यवहारिक सुझाव मिल सकेंगे।’

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top