Now Reading
शिवराज की ममता बनर्जी और प्रियंका गांधी को नसीहत, बंद करें ‘राजनीतिक नाटक’

शिवराज की ममता बनर्जी और प्रियंका गांधी को नसीहत, बंद करें ‘राजनीतिक नाटक’

नई दिल्‍ली. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को कोविड-19 को लेकर राजनीतिक नाटक नहीं करने की सलाह देते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें ऐसा करने के बजाए वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एकजुट ताकत के रूप में ‘भारत की टीम’का हिस्सा बनना चाहिए.

हर बात के लिए केंद्र को दोषी ठहराना अच्‍छी बात नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन लोगों (विपक्षी दल) को हर बात के लिए केवल केंद्र पर दोष लगाना होता है. उन्हें सिर्फ नाटक करना है. कम से कम कोरोना वायरस वैश्विक महामारी जैसी स्थितियों में तो कोई राजनीतिक नाटक नहीं किया जाना चाहिए. जबकि उन्होंने प्रियंका पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रवासियों के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन को बसों की पेशकश कर ‘नाटक’किया.

कांग्रेस और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच उस समय राजनीतिक जंग शुरू हो गई थी, जब प्रियंका ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया था कि उनकी पार्टी ने प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के लिए 1000 बसों का प्रबंध किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया कि जिन 1000 बसों की सूची सौंपी गई है, उनके पंजीकरण नंबर ऑटोरिक्शा, कार और ट्रकों के हैं.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top