1जून से ग्वालियर में रुकेंगी ये 6 एक्सप्रेस ट्रेनें ई-टिकट की बुकिंग हुई शुरू

एक जून से पूरे देश में 100 जोड़ी नॉन एसी ट्रेनें और चलेंगी। ऐसी ट्रेनों की सूची रेलवे ने बुधवार को देर रात जारी कर दी है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन में 6 ट्रेनों का हॉल्ट मिला है। रेलवे द्वारा इस बार रूटीन ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनका किराया भी पहले की तरह सामान्य होगा। हालांकि इन ट्रेन में सफर करने के लिए ई-टिकट बुक कराना होगा। यह टिकट आईआरसीटीसी के पोर्टल के माध्यम से यात्री बुक करा सकते हैं। टिकट की बुकिंग गुुरुवार को सुबह 10 बजे से होगी। यात्री अब यात्रा करने के 30 दिन पहले तक ही ई-टिकट बुक करा सकेंगे।
ग्वालियर में इन ट्रेनों को मिला स्टॉपेज
ग्वालियर में निजामुद्दीन से हबीबगंज के बीच चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस, निजामुद्दीन से एरनाकुलम के बीच चलने वाली मंगला एक्सप्रेस, नई दिल्ली से हैदराबाद के बीच चलने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस, हुजुरसाहिब अमृतसर से नांदेड़ के बीच चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस, वास्को से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गोवा एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के बीच चलने वाली जबलपुर सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिला है। यह ट्रेनें पहले की तरह उसी समय पर चलेंगी और पूर्व की भांति उन्हीं स्टेशन पर इन ट्रेन का हॉल्ट दिया गया है।
एसी ट्रेन मेंन चादर मिलेगी न कंबल
कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले इसके चलते एसी ट्रेन मेंसफर करने वाले यात्रियों को रेलवे न चादर देगा और न ही कंबल। इसके लिए यात्रियों को खुद ही घर से इंतजाम करके चलना होगा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन मेंयात्रियों को ट्रेन का सफर शुरू होने के 90 मिनट पर संबंधित स्टेशन पर पहुंचना होगा। तभी वह यात्रा कर पाएंगे, क्योंकि प्रत्येक यात्री की रेलवे स्टेशन मेंथर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
सिर्फ कंफर्म टिकट पर यात्रा
1 जून से ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों की टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी के पोर्टल से होगी।
सिर्फ कंफर्म टिकट पर यात्रा हो सकेगी।
रेलवे अफसरों के मुताबिक दूसरे चरण में चलने वाली ट्रेनों में भी तत्काल टिकट की व्यवस्था नहीं रहेगी।
यात्रियों को पेंट्रीकार में खाना नहीं मिलेगा।
इसके साथ ही प्लेटफार्म टिकट भी नहीं मिलेगा। यानी प्लेटफार्म के अंदर यात्री को छोड़ने के लिए परिजनों को छूट नहीं मिलेगी।
ऐसे यात्री जिन्हें सर्दी, जुकाम-खांसी और बुखार होगा उन्हें यात्रा करने की मंजूरी नहीं मिलेगी। इसके लिए प्लेटफार्म पर ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी।
•यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का
•पालन करना होगा।
•फेस मास्क लगाकर चलना होगा