लाक डाउन 4: शासन की गाइडलाइन नहीं मिलने से व्यापारी अभी भी गफलत में

ग्वालियर
देशव्यापी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच लॉक डाउन फॉर में पूरे देश में प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन जारी करते हुए व्यापारियों को व्यापार में कई सारी ढील दी गई है लेकिन जिला स्तर पर अभी शासन के आदेशों की गाइडलाइन की जानकारी ना होने के कारण व्यापारी अभी भी गफलत में उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि अभी किन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है और किन को बंद रखना है। सोमवार को शहर के बाजारों में इसी गफलत के चलते अव्यवस्था देखने को मिली वही मंगलवार की सुबह दुकानें खोलने पहुंचे व्यापारियों में भी आपस में यही चर्चा रही कि अभी लोक डाउन फॉर में किन नियमों का पालन करना है। इस बारे में व्यापारियों ने चेंबर और कैट संस्थाओं से जुड़े अपने अन्य व्यापारी साथियों से नई नियमावली की जानकारी ली।
सोशल distending का पालन कराने पुलिस ने चलाए डंडे,,,,,,,,
मंगलवार को बाजार खुलते ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और यहां तक कि लोग सोशल डिस्टेंसिग के नियमों की अनदेखी करते नजर आए। ऐसे में लोगों को सही पटरी पर लाने पुलिस ने डंडे भी फटकारे।
चोरी छिपे बिका पान मसाला
व्यापारियों को अभी यह भी नहीं पता नहीं है कि लोक डाउन फॉर में पान मसाला की बिक्री पर रोक लगाई गई है या अनुमति है ऐसे में व्यापारी चोरी छुपे बिक्री करते नजर आए।
वाहन चालकों ने जगह जगह लगाया जाम
लोक डाउन में मिली छूट का बेजा इस्तेमाल करते हुए वाहन चालक सुबह सुबह अपने वाहन लेकर सड़क पर उतर आए जिसके कारण जगह जाम की स्थिति बनी रही और लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।