पहले फायरिंग की फिर पूर्व भाजपा विधायक को कट्टा अड़ाकर धमकाया
May 19, 2020

दिनदहाड़े फायरिंग व पूर्व भाजपा विधायक पर भी कट्टा तानने सं घटना सीसीटीवी में कैद
छतरपुर मे लाँक डाउंन के दौरान भी बदमाशों के हौसले बुलंद है ,ताजा मामला नौगांव का है ,जहां बीजेपी के बिजावर के पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक को दो बदमाशों ने कट्टा अडा कर गालीगलौज कर धमका दिया । यह दुस्साहसिक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना की वजह पूर्व विधायक के घर के बगल में बजाज परिवार की बहू ने कल शाम फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी ,आज बजाज परिवार के घर अज्ञात हमलावरों ने कट्टे से फायरिंग की और जब पूर्व विधायक फायरिंग की आवाज सुनकर अपने घर के बाहर आये तो इन बदमाशों ने उन्हे कट्टा अडाकर धमका दिया ,
इसे भी पढ़ें-
पूर्व विधायक के साथ घटी इस घटना की सूचना लगते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और अपनी जांच शुरू कर दी ,घटना का सीसीटीवी भी मिला है ,जिसमे चार बदमाश दो बाईको से गाडी खडाकर घर के अंदर दौडते दिखाई दे रहे है।