मजदूर को रास्ते में छोड़ भागा ट्रक ड्राइवर, अस्पताल में हुई मौत

शिवपुरी। जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शनिवार शाम बेहोशी की दशा में लाए गए यूपी के बंदी बलास जिला बस्ती निवासी मजदूर युवक ने देर रात दम तोड़ दिया। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। घटना को लेकर हड़कंप मच गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर पीके खरे ने इस बात की पुष्टि की। बता दें कि एबी रोड फोरलेन स्थित कोलारस पर एक मजदूर युवक को शुक्रवार शाम बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। उक्त मजदूर अमृत 24 पुत्र रामचरण सूरत गुजरात से बंदी बलास जिला बस्ती यूपी जा रहा था।
स्वास्थ खराब होने पर ट्रक चालक उसे ओर उसके साथी याकूब मोहम्मद को कोलारस बायपास पर छोड़कर चला गया। उसी समय लुकवासा तरफ से आ रहे बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा ने अपनी कार रोककर एम्बुलेंस बुलाकर उसे कोलारस अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया था। सीएमएचओ डॉक्टर एएल शर्मा ने बताया कि युवक का सैंपल ले लिया गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई।