Now Reading
भीषण गर्मी में बिजली कटौती से पसीना पसीना हुए लोग

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से पसीना पसीना हुए लोग

सुबह से गायब हुई बिजली दोपहर में वापस आई
Gwalior।
भीषण गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है उसपर आज सुबह से हुई बिजली कटौती ने रही कही कसर पूरी कर दी और लोग गर्मी से परेशान होते नजर आए।
बिजली कपनी द्वारा आज आधे से ज्यादा शहर में मेंटीनेंस के नाम पर सुबह से बिजली कटौती की है। सौबह सात बजे ही ज्यादातर घरों से बिजली गायब हो गई और दोपहर बारह बजे तक ज्यादातर इलाकों में बिजली वापस नहीं लौटी। बिजली कटौती के कारण एक तो जहां बिजली की मदद से होने वाले काम धंधे ठप्प रहे वहीं भीषण गर्मी के मौसम में लोग पसीना पसीना होते नजर आए।
कोराना के चलते घरों में कैद लोगों का गर्मी से निकला दम
बिजली कटौती के कारण सबसे अधिक परेशानी उन्हें हुई जो इन दिनों कोराना वायरस से बचाव के लिए घरों में कैद हैं या जिन्हें contenment इलाकाें में होम कवारेंट किया गया है।
बिजली अधिकारी नहीं उठा रहे फोन
सुबह से गायब हुई बिजली जब दोपहर तक नहीं आई तो लोगों ने बिजली अधिकारियों को फोन लगाना शुरू कर दिया लेकिन वे भी लोगो को कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे पाए। और कई अधिकारियों ने फोन ही नहीं उठाया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top