अहमदाबाद से आए युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या
May 13, 2020

मुरैना।
पोरसा में राम भरोसी चक्की के पास अटेर रोड पर रहने वाले कैलाश श्रीवास ने गेहूं की गोली खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बताया जाता है कि मृतक कैलाश श्रीवास रात में अहमदाबाद से आया था और रात में अपने मकान के बाहर बने दुकानों में खटिया बिछाकर कर सो गया था जब सुबह हुई तो लोगों ने देखा कैलाश श्रीवास मृत अवस्था में पड़ा है तुरंत ही पोरसा पुलिस को सूचित किया मौके पर पुलिस पहुंची देखा गया तो सल्फास की गोली की डिब्बी और शराब का क्वार्टर पढ़ा पाया गया था तुरंत ही पंचनामा बनवा कर पोरसा हॉस्पिटल लेकर आए और पीएम करवाकर परिजनों को बॉडी सुपुर्द की गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।