तालाब से एक साथ निकले 4 शव तो गांव में पसरा मातम

छतरपुर-। जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजापुरवा के तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तालाब से जब एक साथ चारों बच्चों के शव निकाले गए तो पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बमीठा के अतुल पुत्र राजेंद्र असाटी(12), आफताब पुत्र नईम खान(13), आनंद पुत्र संतोष साहू(11) एवं जगदीश पुत्र हरप्रसाद लखेरा(12) समीपी गांव राजापुरवा के पड़का तालाब में दोपहर करीब 12 बजे नहाने के लिए गए थे।
दोपहर करीब साढ़े 3 बजे कुछ लोगों ने एक मासूम का शव तालाब में तैरते हुए देखा तो तालाब के समीप पहुंचे। उन्होंने जब पड़का तालाब के किनारे तीन अन्य बच्चों के कपड़े रखे देखे तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी।खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, चंद्रनगर सर्किल के नायब तहसीलदार झाम सिंह, बमीठा थाना प्रभारी दिलीप पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना प्रदान कर बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर अस्पताल पहुंचाया।