विक्टोरिया मार्केट की प्राचीर पर फिर लगी घड़ी
May 12, 2020

विक्टोरिया मार्केट की प्राचीर पर फिर लगी घड़ी
ग्वालियर । सिंधिया रियासतकाल से शहर के लोगों को समय बताने वाली बाड़े की घड़ी अब बरसो बाद फिर से लग गई । महाराज बाड़े पर स्थित विक्टोरिया मार्किट आग लगने की घटना के बाद जर्जर हो गया था जिसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फ़िर से पुरानी रंगत में लाकर इसमें म्यूजियम बनाया गया है । अब इसकी प्राचीर पर घड़ी भी लगा दी गई है ।
इसे भी पढ़ें-
लॉक डाउन में कोई प्यासा न रह जाये,इसलिए दिन रात जुटे है वे लोग