Now Reading
दो दिन बाद खुली बैंक तो बाहर लगीं कतारें

दो दिन बाद खुली बैंक तो बाहर लगीं कतारें

 

-नगर संवादाता- 
ग्वालियर । शनिवार और रविवार को दो दिन के अवकाश के बाद आज बैंक खुली तो उनके सामने सबेरे से ही ग्राहकों की लंबी लंबी कतारें लग गई ।
शनिवार और रविवार को बिनक का अवकाश था । आज सुबह बैंक खुलने के पहले महाराज बाड़ा ,हजीरा,गोल पहाड़िया और मुरार में स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखाओं पर ग्राहकों की भीड़ जमा होने लगी थी । बैंक खुलने तक कई जगह लंबी लंबी कतारें थी जिनमे सबसे बड़ी भीड़ महिलाओं की है क्योंकि उनके ही जन धन खातों में आये रुपये निकालने को वे आतुर हैं ।
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
सरकार की लाख चेतावनियों के बावजूद लोग बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पकलन नही कर रहे । बैंकों के बाहर खड़ी भीड़ झुंड में नजर आई जिनमे अनेक ने मास्क भी नही पहना था । कई जगह बैंक वाले समझाते दिखे तो कई जगह पुलिस को हड़काना पड़ा।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top