घरों में दीपक जलाकर याद किया महाराणा प्रताप का यश
May 10, 2020

युगों युगों से चली आ रही..हमारी यह परिपाटी,खून दिया है मगर नहीं दी.कभी देश की माटी!
क्षत्रिय कुलभूषण ,राष्ट्रभक्त, स्वाभिमान का अद्वितीय प्रतीक थे महाराणा प्रताप
ग्वालियर । युगपुरुष महाराणा प्रताप की जयंती पर आज लोकडाउन जे अंतर्गत घर पर युगपुरूष क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप जी की फ़ोटो पर माला चढ़ाकर दीपप्रज्वलन कार्यक्रम किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शहीद भगत सिंह मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री रामप्रकाश परमार ,श्री मोहन सिंह कुशवाह डॉ रविन्द्र सिंह कुशवाह श्री अचेन्द्र सिंह कुशवाह श्री जितेंद्र सिंह कुशवाह आदि लोंगो रजावत निवास पर कार्यक्रम किया।