संगठन द्वारा तय कार्यक्रमो को कार्यकर्ताओ तक पहुंचाना ही प्राथमिकता: माखीजानी
May 10, 2020

-नगर संवादाता –
ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त महानगर जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का कहना है कि भाजपा में पद नही जिम्मेदारी दी जाती है और इस बार मुझे जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया है । मैं इसके लिए नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ और भरोसा दिलाता हूँ कि संगठन की मंशा के अनुरूप काम करने की कोशिश करूंगा।
श्री माखीजानी को कल ही ग्वालियर शहर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
“इंडिया शाम तक ” से खास बातचीत करते हुए कहाकि उनके सामने कोई खास चुनौती नही है क्योंकि वे भाजपा के ही कार्यकर्ता है और उसकी रीति नीति में रचे बसे हैं । हर कार्यकर्ता से मेरा सीधा संपर्क है और वे तीन बार से महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रहे है इसलिए कुछ भी नया नही हैं ।
आपकी प्राथमिकता क्या होंगी? भाजपा एक मजबूत और कार्यकर्ता प्रधान पार्टी है । पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमो को नीचे कार्यकर्ताओं तक ले जाना और उन्हें सफलतापूर्वक क्रियान्वित करना सबसे पहली प्रथमिकता है । भाजपा में कार्यकर्ता एक परिवार के सदस्य की तरह होता है । उनकी भावनाएं ऊपर तक पहुचांना और उनकी समस्याओं का निराकरण कराना भी मेरा काम रहेगा।
उप चुनाव की कितनी चुनौती है ? सवाल पर उंन्होने कहाकि शहर में दो विधानसभाओं के उप चुनाव होना है । इन क्षेत्रों में भाजपा के पास कार्यकर्ताओ की व्यापक पूंजी है और व्यापक जनाधार लिहाजा यहां जीतना कठिन नही होगा लेकिन पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरेगी ।