सुबह तड़के कार से आ रहा था घर सड़क दुर्घटना में मौत
May 10, 2020

ग्वालियर। ग्वालियर में तड़के हुई सड़क दुर्घटना में एक कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना आंतरी थाना इलाके के शीतला माता रोड की है। बताया गया है कि कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार पलट कर पुलिया से नीचे जा गिरी। जिसमे संतोष शर्मा निवासी मुरार की मौत हो गई। सुबह जब लोग यहां से गुजरे तो उन्हें इस हादसे का पता चला जिसके बाद इलाके की पुलिस को मामले की सूचना दी गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा कर मामला कायम कर लिया है।