Now Reading
गोवा के मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची ग्वालियर

गोवा के मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची ग्वालियर

– गोवा में फँसे 1200 मजदूर पहुचे ग्वालियर।
51 बसों के माध्यम रवाना होंगे गृहनगर।
ग्वालियर।
देश भर में जारी Corona वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा अब शर्मिकों को उनके गृह नगर भेजने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।इस बीच शनिवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मजदूरों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची है। गोवा में फंसे मजदूरों को लेकर यह स्पेशल ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंची है। ट्रेन से तकरीबन १२०० मजदूरों को लेकर यह ट्रेन ग्वालियर पहुंची है। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर यहां सभी मजदूरों को ट्रेन से उतरने के बाद हेल्थ चैकअप किया गया।साथ ही पूरी ट्रेन और रेलवे स्टेशन को sainetaiz किया गया। यहां निर्धारित नियमों का कडाई से पालन करते हुए सभी शर्मिको को अपने अपने गृह क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। यहां मजदूरों के लिए ५१ बसों की व्यवस्था कर उन्हें अपने गृह नगर के लिए रवाना किया गया। बताया गया है कि यह श्रमिक प्रदेश के विभिन्न इलाकों के रहने वाले है। उनकी पूरी हेल्थ skreenig के बाद ही उन्हें यहां से रवाना किया गया। इस दौरान यहां जिला प्रशासन, रेलवे और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top