दिल्ली, अहमदावाद ,चेन्नई और इंदौर से पांच और कोरोना पॉजिटिव आये ग्वालियर
May 9, 2020

ग्वालियर में 390 निगेटिव एवं 5 पॉजिटिव रिपोर्ट आईं ।पॉजिटिव सभी व्यक्तियों की शहर के बाहर की हिस्ट्री है ।अब ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई सोलह ।
ग्वालियर / नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिये भेजे गए जांच नमूनों में से शनिवार को 395 नमूनों की जांच प्राप्त हुई है। इनमें 390 नमूनों की जांच निगेटिव और 5 नमूनों की जांच पॉजिटिव प्राप्त हुई है। पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों की शहर के बाहर से आने की हिस्ट्री है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में शनिवार 9 मई को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हेतु भेजे गए नमूनों में से 395 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। पॉजिटिव पाए गए सभी लोग ग्वालियर के बाहर से आए हुए हैं। इनमें चैन्नई, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर शामिल हैं।
सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों का उपचार प्रारंभ करने के साथ ही उनके निवास क्षेत्र को केन्टोनमेंट एरिया घोषित कर सर्वेक्षण कराया जायेगा। उन्होंने आम जनों से अपील की है कि जो लोग भी बाहर से आ रहे हैं वे अपने घरों में क्वारेंटाइन रहें।