अजित जोगी को आया हार्ट अटैक,हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें राजधानी रायपुर के एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। आज सुबह नास्ता करने के दौरान अचानक हार्ट में प्राब्लम हुई, जिसके चलते उन्हें राजधानी के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
अमित जोगी ने बताया ने बताया कि पापा को कार्डियल अरेस्ट आया है। साथ ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। फिलहाल अमित जोगी बिलासपुर से रायपुर आने के लिए रवाना हो गए है। पूर्व सीएम के उपचार में लगे डॉक्टर सुनील खेमका ने बताया कि स्थिति गंभीर बनी हुई है। हम उपचार के लिए आईसीयू में ले गए हैं, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है।
वहीं सीएम बघेल ने अमित जोगी से फोन पर चर्चा कर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अमित जोगी से चर्चा में उन्हें आश्वस्त किया कि चिंता न करें अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार द्वारा हर संभव पहल की जाएगी।