श्रमिक एक्सप्रेस साढ़े तरह सौ मजदूर लेकर पहुंची ग्वालियर
May 8, 2020

भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों की अपील पर
लॉक डाउन के कारण फंसे मजदूरों को उनके घर वापिस लौटाने के लिए शुरू की गई श्रमिक एक्प्रेस की एक विशेष ट्रेन आज तड़के लुधियाना से ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची । इसमें सवार ग्वालियर चम्बल अंचल के 1349 यहां उतरे
स्पेशल ट्रेन से ग्वालियर पहुँचे 1349 मजदूर ।
सभी की स्क्रीनिंग होने के बाद किया गया रवाना। 14 दिनों के लिए किया जाएगा होम क्वॉरेंटाइन।