Now Reading
ग्वालियर में बारिश के साथ जबरदस्त ओलाबृष्टि

ग्वालियर में बारिश के साथ जबरदस्त ओलाबृष्टि

ग्वालियर । शहर में आज दिन भर रही भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम ने करवट ले ली । यहाँ अचानक तेज बरसात शुरू हुई जबकि शहर के अनेक इलाको में जबरदस्त ओलाबारी भी हो रही है ।

ग्वालियर में आज भीषण गर्मी थी और चिपचिपाहट भी हो रही थी । हालांकि मौसम विभाग पहके ही आंधी पानी का आगाज़ कर चुका था लेकिन शाम को आंधी तो नही आई लेकिन अचानक तेज बरसात शुरू हो गया । कम्पू,गुढा गुढी और माधोगंज क्षेत्र के कई इलाकों में जबरदस्त ओलावृष्टि भी हुई । लोगों ने ओले अपने हाथों में भरकर फ़ोटो खींचे और सोसल मीडिया पर डाले । हालांकि सिटी सेंटर इलाके में तेज बरसात तो जांरी है लेकिन ओले नही पड़े।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top