Now Reading
कोरेन्टीन सेंटर से चादर के सहारे निकलकर भागा युवक

कोरेन्टीन सेंटर से चादर के सहारे निकलकर भागा युवक

– ब्यूरो- 
श्योपुर ।  कोरोना में संदिग्ध होने पर कोरेन्टीन सेंटर में रकहा गया एक युवक चादर के सहारे कोरेन्टीन सेंटर से भाग निकला । इसकी भनक लगते ही प्रशासन और पुलिस के हाथ – पांव फूल गए है । युवक की तलाश हो रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नही लगा है ।
बताया गया कि विगत दिनों राजस्थान सीमा से आते हुए 15 लोगो को पकड़ा था । इनको छात्रावास में कोरेन्टीन किया गया था । इनमे से एक युवक मुंसीलाल निवासी सवाई माधोपुर चादर के सहारे छात्रावास से बाहर निकल गया और भाग गया ।
हालाँकि प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश में जुटा है ।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top