पुलिस अफसर की मानवीय पहल ,कोई भूखा न सोए इसका किया इंतज़ाम
April 26, 2020

– विशेष संवाददाता-
ग्वालियर । पुलिस अपने डंडे के लिए जानी जाती है और बीते एक माह से देशभर में कोरोना के चलते लागू लॉक डाउन को पालन कराने में पुलिस भी जी जान से जुटी है । अकारण घर से निकलने वाले लोगो को पुलिस द्वारा पीटने, उन्हें मुर्गा बनाने ,चालान करने और सड़क पर दंड बैठके लगाने जैसी कहबर और फोटो मीडिया में खूब दिख रहे है लेकिन इसके साथ साथ पुलिस एक और काम कर रही है वह है लॉक डाउन में धंधा रोजगार गंवा चुके गरीबो को भखमरी से बचाने के लिए उन्हें निवाला मुहैया कराने का काम ।
ऐसी ही एक पुनीत मुहीम में जुटी है मुरार थाने की पुलिस अपने थाना प्रभारी के नेतृत्व में । वे अब तक सैकड़ो जरूरतमंद भूख से ब्याकुल लोगो तक राशन पहुंचाकर उनके चेहरों से अवसाद हटाकर मुस्कान ला चुके है ।
मुरार के टीआई अमित भदौरिया बताते हैं कि लॉक डाउन के दौरान हालांकि परेशान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार प्रयास कर ही रही है लेकिन इसके बावजूद उन्हें रोज पुलिस कर्मी बताते थे कि कोई भूखा परिवार है । हर रोज कहीं न कहीं से फोन आता था जिसमे मजदूरों के भूखे होने की सूचना मिलती थी । तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद अनेक दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों तक राशन नही पहुंच पा रहा और वे भूखे सोने को मजबूर है । इसलिए मैंने अपने स्टाफ के साथ राशन के पैकेट का इंतज़ाम किया । हमारी कोशिश है हर उस परिवार के घर तक राशन पहुंचा दें जो जरूरतमंद है । कुछ लोग हमें खबर करते है जबकि कइयों की हमे जानकारी मिलती है । हमारी कोशिश है क्षेत्र में एक भी व्यक्ति लॉक डाउन के चलते भूखा न सोए ।