केंद्र ने घोषणा के बावजूद कारोबार खुलने पर असमंजस
April 25, 2020
– नगर संवाददाता –
ग्वालियर । केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने आज एक गाइडलाइन जांरी कर क्रमश लॉक डाउन खोलने के संकेत दिए है । इसमें गैर जरूरी सामान की दुकान खोलने की छूट देने उर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कारोबार करने की छूट दी है लेकिन इसको लेकर ग्वालियर के व्यापारी अभी भी असमंजस में है जबकि हर कोई अपना कारोबार खुलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है ।
आज गृह मंत्रालय ने मॉल ,शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मल्टीप्लेक्स जैसे भीड़ उमड़ने वाले संस्थानों को छोड़कर सभी कारोबार खोलने की छोट देने का निर्णय लिया है लेकिन दुकानदार पचास फीसदी कर्मचारियों के साथ ही ऐसा करेंगे और सभी को लॉक डाउन का पालन करना होगा ।
केंद्र के इस सर्कुलर के बाद बेकारी से आर्थिक संकट झेल रहे छोटे व्यापारियों के चेहरों पर आशा की लकीरें उभरी है लेकिन वे असमंजस में है । उनका कहना है कि इस गाइडलाइन में न तो इस बात का उल्लेख है कि यह कब से लागू होगा और नही राज्य सरकारों को कोई स्पष्ट निर्देश है । इसको लेकर तत्काल केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बातचीत करके स्पस्टीकरण करना चाहिए।