दो दिन पहले पॉजिटिव निकले ट्रक ड्राइवर का साथी भी निकला संक्रमित
ग्वालियर / जबलपुर। सोमवार को ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव निकले पिछोर डबरा निवासी ट्रक ड्रायवर का एक साथी भी संक्रमित पाया गया । ग्वालियर प्रशासन की सूचना पर जबलपुर प्रशासन ने उसे पकड़ था और उसकी जांच रिपोर्ट आज आई जो पॉजिटिव पाई गई । उस्का वहीं इलाज शुरू कर दिया गया है ।
गौरतलब है कि पिछोर निवासी ट्रक चालक बसीर खान कुछ दिनों पानीपत से ट्रक लेकर आया था । उसे पहले घर मे ही कोरेंटीन किया गया । बाद में ग्वालियर की विधिचन्द धर्मशाला के सेंटर में रखा गया । सोमवार की शाम उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो उसकी ट्रेवल हिस्ट्री तैयार की गई । इस दौरान वह जबलपुर भी गया था और वहां मिले लोगों के नाम के साथ यह बताया था कि उसका साथी ट्रक लेकर अभी जबलपुर में है । इस जानकारी के बाद जबलपुर प्रशासन ने उसे खोजा और सेम्पल लेकर कोरेंटीन कराया था आज उसकी रिपोर्ट आई तो वह भी पॉजिटिव पाया गया । उसका इलाज शुरू हो गया है ।