कल से खुलेंगे सरकारी दफ्तर, जरूरी कामकाज ही होगा
April 19, 2020
– प्रशासनिक संवाददाता –
ग्वालियर । लंबे समय से चल रहे लॉक डाउन के चलते सरकारी दफ्तरों में पसरा सन्नाटा अब कल यानी सोमवार से टूट सकता है । अभी तक जो निर्देश है उनके मुताबिक सोमवार से सभी शासकीय दफ्तर खुलेंगे और सभी कर्मचारियों को नियमानुसार अपने अपने दफ्तर पहुंचना है ।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की मंशा से प्रधानमंत्री ने पहले इकककीस द्विन का।लॉक डाउन घोषित किया था तभी से सभी सरकारी दफ्तर बन्द हैं । स्वस्थ्य,पुलिस ,प्रशासन और अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कर्मचारियों से आने जाने घरों में रहने को कहा गया था ताकि सोशल डिस्टनसिंग के जरिये कोरोना को फैलने से रोका जा सके । लेकिन अब सोमवार से सरकारी ऑफिस खोलने की तैयारी कर ली गई है । हालांकि इसमें साफ कहा गया है कि दफ्तरों में फिलहाल जनता से जुड़े काम नही होंगे जिनमे लोग दफ्तर में आये और सोशल डिस्टनसिंग को खतरा उत्पन्न हो । दफ्तर में सेनेटाइज़ करने का इंतज़ाम रहे और दूरियां बनाकर सिर्फ जरूरी काम निपटाने की व्यवस्था की जाए ।