Now Reading
पशुओं को निकालने गए तीन लोग नदी में डूबे,पिता -पुत्र की मौत 

पशुओं को निकालने गए तीन लोग नदी में डूबे,पिता -पुत्र की मौत 

-जिला ब्यूरो-
भिण्ड। जिले में आज एक बहुत ही दुःखद घटना हुई । पशुओं को ढूंढने गए एक ही परिवार के तीन लोग क्वारी नदी में डूब गए । लोगों ने एक बच्चे को तो जीवित निकाल लिया लेकिन पिता और उसके एक पुत्र की डूबने से मौत हो गई।
घटना जिले के गोरमी इलाके में क्वारी नदी पर घटित हुई ।बताया गया कि परोसा गाँव के निवासी एक युवक अपने दो बेटों के साथ नदी में फंसे अपने जानवरो को निकालने के लिए गए थे । का बेटा जब नदी में डूबने लगा तो उंसके पिता भी उसे बचाने नदी में उतर गए लेकिन वे भी डूबने लगे तो छोटा बेटा भी उतर गया । जब वह भी डूबने लगा तो चिल्लाया तो आसपास के लोग इकट्ठे हो गए । उंन्होने कूदकर एक बच्चे को तो निकाल लिया । लेकिन बाकी का पता नही चला । बाद में पिता का भी शव मिल गया लेकिन 12 साल के बेटे राहुल का शव एनडीआरएफ की टीम 22 घण्टे की मशक्कत के बाद खोज पाई ।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top