कोरोना से लड़ते शहीद हुए टीआई के परिजनों को पचास लाख नकद और पत्नी को नौकरी मिलेगी
April 19, 2020

कोरोना से लड़ते शहीद हुए टीआई के
परिजनों को पचास लाख नकद और पत्नी को नौकरी मिलेगी
-ब्यूरो –
भोपाल । कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए जान गंवाने वाले मप्र पुलिस के इंस्पेक्टर और इंदौर के जूनी थाने के नगर निरीक्षक देवेंद्र सिंह चंद्रवंशी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया । उंन्होने उन्हें शहीद का दर्जा देते हुए कहाकि उंन्होने कोरोना से प्रदेश को बचाने में अपनी शहादत दी है ।
श्री सिंह ने संवेदना जताते हुए घोषणा की कि देवेंद्र चंद्रवंशी के परिजनों को पचास लाख रुपये की सहायता राशि नकद तो दी ही जाएगी साथ ही उनकी पत्नी को सीधे उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति भी प्रदान की जाएगी ।