जीआरपी का हेड कॉन्स्टेबल कोरोना संदिग्ध,रेलवे कॉलोनी सेनेटाइज़
April 15, 2020
– नगर संवाददाता –
ग्वालियर । फिलहाल कोरोना वायरस से मुक्त चल रहे ग्वालियर में आज उस समय खलबली मच गई जब जीआरपी के एक हेड कॉन्स्टेबल के बीमारी की खबर आई ।उसे कोरोना जैसे लक्षण दिखे तो उसने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क साधा । इसके बाद पूरी रिलवे कॉलोनी में हड़कंप मच गया है ।
बताया गया है कि जीआरपी ग्वालियर में पदस्थ एक हेड कॉन्स्टेबल कुछ समय से बीमार है । उसे जब कोरोना जैसे लक्षण दिखे तो उसने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया । यह सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया । संदिग्ध को तत्काल होम कोरेन्टीन किया गया और उसके कोरोना सेम्पल लिया गया ।
बताया गया कि हेड कॉन्सटेबल रेलवे कॉलोनी में शासकीय आवास में रहता है। प्रशासन ने कहाकि
रेलवे कॉलोनी को आज सेनेटाइज़ किया जाएगा।
उधर हेड कॉन्स्टेबल किन किनके संपर्क में आया ऊन लोगो की भी सूची बनाई जा रही है । हालांकि अभी हेड कॉन्स्टेबल संदिग्ध है और जांच रिपोर्ट आना शेष है।