बैंको पर उमड़ी भीड़ ,चप्पलो से लगाये नम्बर
April 15, 2020

– विशेष संवाददाता –
ग्वालियर । कल के अवकाश के बाद आज फिर बैंक खुलीं तो वहां जन धन खातों से अपने पैसे निकलाने के लिए बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी । भीड़ ने बैंक द्वारा सोशल डिस्टनसिंग के लिए बनाई गई सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं ।
कल अम्बेडकर जयंती के अवकाश होने से बैंक बन्द थी । आज बैंक खुलने से पहले ही भीड़ ने बैंको के बाहर जमघट कर लिया था । हालांकि बैंक ने सोशल डिटेनसिंग के लिए घेरे भी बनाये थे लेकिन लोगों ने अपनी चप्पलें उनमे रकह दी जबकि स्वयम भीड़ में एक दूसरे के नज़दीक खड़े हो गए ।अनेक स्थानों पर पुलिस ने इनको समझाया भी लेकिन वे नही माने ।
महाराज बाड़े,इंदरगंज ,गोल पहाड़िया आदि इलाको में स्थित बैंको और पोसे देने वाले बैंक के सेवा सेंटर्स पर लंबी लंबी लाइन लगीं हैं । यहां लॉक डाउन का पालन कराना मुश्किल हो रहा है ।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के जन धन खातों में पांच पांच सौ रुपये की राशि डाली है । इसे कभी भी निकाला जा सकता है लेकिन लोग इसे अभी ही निकालने पर आमादा है । इसी से अव्यवस्था उतपन्न हो रही है ।