हारवेस्टर लगाने के विवाद में भाजपा नेता की हत्या
April 15, 2020

श्योपुर (ब्यूरो)। एक तरफ देश,प्रदेश कोरोना का संकट और लॉक डाउन में फंसा हुआ है वही कृषि कार्यो के लिए छूट देने के बाद अब पहले फसल लेने के विवाद भी शुरू हो गए है जिसके चलते अब हिंसा भी शुरू हो गई है । आज श्योपुर में ऐसे ही एक विवाद में भाजपा के एक नेता और मंडी डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
इस समय खेती कटाई और थ्रेसनिंग के लिए तैयार खड़ी है । लेबर मिल नही रही । इस समस्या के निराकरण के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने गांव गाओं में हार्वेस्टर भेजने की शुरुआत की है ताकि किसान अपनी फसल कटवा सकें लेकिन अब हर कोई अपनी फसल पहले लेना चाहता है लिहाजा उनमे हिंसक प्रतियोगिता होने लगी है ।
जिले में आज गुर्जर नामक भाजपा के नेता की हत्या के पीछे भी यही बजह बताई जा रही है । बताया गया है कि गाँव मे हारवेस्टर कहाँ लगाया जाए इसको लेकर भाजपा नेता एयर दूसरे गुट में टकराव हुआ । एक गुट हथियार निकाल लाया और भाजपा नेता को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई ।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई । वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई हैं।