ड्यूटी कर रहा पुलिस आरक्षक निकला कोरोना पॉजिटिव
शाजापुर शहर में भी कोरोना की आमद
रिपोर्ट में आरक्षक पॉज़ीटिव निकला
इंदौर की दो महिलाओं को भी कोरोना
शाजापुर। शहर में पहला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ सामने आया है। आज आई जांच रिपोर्ट में आरक्षक भूपेंद्र सहित दो महिलाएं पॉज़िटिव हैं। महिलाएं इंदौर से शाजापुर के ग्राम मोचीखेड़ी आईं थीं।
ज़िला चिकित्सालय के सिविल सर्जन शुभम गुप्ता के मुताबिक़ पुलिस लाईन रोड़ निवासी आरक्षक भूपेंद्र वर्मा प्राथमिक लक्षण के बाद भर्ती हुआ था। जिसका कोरोना सेम्पल जांच के लिए इंदौर भेजा गया था। रिपोर्ट में आरक्षक को कोरोना की पुष्टि हुई है।
वहीं ज़िले के ग्राम मोचीखेड़ी में इंदौर के हनुमानपुरा से आईं रुख़साना बी और हाजी कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी मर्जिना बी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉज़ीटिव आई है। दोनों महिलाएं ग्राम मोचीखेड़ी अपने रिश्तेदारों के यहां आईं थीं। ग्रामीणों की सूचना के बाद प्रशासन ने इन्हें बाकी परिजनों के साथ शाजापुर स्थित छात्रवास में क्वारेन्टाइन किया था।
पहले कोरोना पॉज़ीटिव पुलिस आरक्षक भूपेंद्र वर्मा के उपचार के साथ प्रशासन और पुलिस महकमा उसकी हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है। लॉकडाउन के दौरान भूपेंद्र शहर में पॉइंट ड्यूटी पर तैनात रहा है।