कोरोना का कहर : बेटे के बाद माँ ने भी तोडा दम
April 13, 2020
देवास। जिले एम संक्रमण से आज एक और मौत हो गई । कोरोना से पहले बेटे की मौत हो गई थी और आज कोरोना ग्रसित उसकी मां ने भी दम तोड़ दिया। हालांकि उनकी रिपोर्ट आना बाकी है।
देवास जिले के हाट पिपल्या के इकबाल मंसूरी की पिछले दिनों कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अमलतास हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। अब बुरी खबर यह है कि उनकी मां बानो बी पति नन्हे खां की भी आज सुबह मौत हो गई।
सीएमएचओ डॉ राकेश कुमार सक्सेना के मुताबिक उन्हें भी कोरोनावायरस के लक्षण थे लेकिन रिपोर्ट अभी आना बाकी है। इकबाल मंसूरी के एक और बेटे को भी अमलतास हॉस्पिटल में रखा गया है। डॉक्टर सक्सेना के मुताबिक उसे भी सर्दी जुकाम के लक्षण है।
यदि मृतिका बानो बी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो यह जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरी मौत होगी।