मन्त्रिमण्डल गठन की चर्चाओं के बीच सीएम ने डाला वीडियो संदेश बोले – लॉक डाउन अभी खत्म नही हुआ

ग्वालियर । आज सुबह से ही इस तरह की चर्चाएं चल रही थी कि कल 14 अप्रैल को लॉक डाउन खत्म होते है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने मंत्रिमंडल का गठन कर सकते है लेकिन सीएम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी होने से सस्पेंस क्रिएट हो गया ।
शिवराज सिंह ने 23 मार्च को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी । हालांकि टैब माना जा रहा था कि शिवराज कम से कम उनको तो अपने साथ शपथ दिलाएंगे ही जिन्होंने अपनी पार्टी की सरकार गिराकर उनका मार्ग प्रशस्त किया है । लेकिन उन्होंने अकेले ही शपथ ली । तब से लगातार प्रदेश कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ रहा है । हालांकि इससे एक तरफ तो पार्टी छोड़कर भाजपा में आने वाले कांग्रेसियो में बेचैनी है वही कांग्रेस आरोप। लगा रही है कि मंत्री न होने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर ढंग से लड़ी जा रही है ।
माना जा रहा था कि लॉक डाउन के चलते सीएम मन्ततिमण्डल नही बना पा रहे इसीलिए अटकल थी कि 14 अप्रैल के बाद यानी 15 को प्रदेश को मंत्रिमंडल मिल सकता है । आज सोशल मीडिया और अखबारों तक मे संभावित मंत्रियों के नामो का भी उल्लेख किया गया है । चर्चा है कि सभी संभावित मंत्रियों को व्यक्तिशः सूचना दे दी गई है कि वे 15 की सुबह तक भोपाल पहुंच जाएं । लेकिन इन सरगर्मियों के बीच सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री का एक वीडियो संदेश वायरल होने लगा जिसमे उन्होंने कहाकि 23 मार्च से लागातार प्रदेश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है । मन्त्रिमण्डल का गठन भी इसीलिए नही हो पाया । कल से लॉक डाउन समाप्त नही हो रहा बल्कि उसका दूसरा चरण शुरू हो रहा है ।
हालांकि सीएम ने मन्त्रिमण्डल गठन के बारे में आत्फ़ नही कहा लेकिन उससे संकेत निकाला जा रहा है कि फिलहाल प्रदेश में मन्त्रिमण्डल के गठन की कोई संभावना नहीं है ।