कोरोना बचाव हेतु जवानों को निःशुल्क होम्योपैथिक दवा वितरित की गई
April 13, 2020

ग्वालियर। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसी खतरनाक विमारी का सामना कर रहा है।वहीं डॉक्टर अपनी जान जोकिम में डालकर देश को बचाने के लिए अपनी सेवाये दे रहे है इसी क्रम में आज ग्वालियर के आम नागरिकों पुलिस जे जवानों को सफाई कर्मचारियों एबम बचाने हेतु ।होम्योपैथिक चिकित्सको द्वारा निःशुल्क दवा वितरण की गई।डॉ आलोक शर्मा डॉ रविन्द्र सिंह कुशवाह अरुण दिवेदी मुन्ना भदौरिया राजेश शर्मा अनुपम अग्रवाल ,सचिन सक्सेना रामवीर सिकरवार बालवीर गुर्जर विजय यादव मुकेश संसाधिया ,रज्जन भदौरिया।आदि लोंगो का मुख्य योगदान रहा।