ठेलो की जगह स्कूटर से बेच रहे है सब्जियां,लेकिन कीमत मनमानी
April 11, 2020
-विशेष संवाददाता –
ग्वालियर । लगभग बीस दिनों से चले आ रहे लॉक डाउन के चलते एक तरफ शहर में हरी सब्जियों की किल्लत हो गई है वहीं इस पर मुनाफाखोरी भी शुरू हो गई है । अब ठेले वाले पुलिस से बचने के लिए एक्टिवा जैसे वाहनों की मदद से घरो में सब्जियां बेचने जा रहे है।
ग्वालियर में शुरू में प्रशासन ने सब्जी मंडी और फल बेचने को छूट दी थी लेकिन मंडियों और ठेलों पर भीड़ उमड़ने से सोशल डिस्टनसिंग करने में उत्पन्न हो रही वाधा के चलते प्रशासन ने मंडियों को बंद कराके सब्जी के ठेले भी प्रतिबंधित कर दिए । हालांकि सरकार ने ऑनलाइन सब्जी बेचने की व्यवस्था की है लेकिन इससे मुहल्लों में आपूर्ति नही हो पा रही है क्योंकि नाकाबंदी होने के चलते गाँव से हरी सब्जी आ ही नही पा रहिए है जिससे इसकी किल्लत हो गई है ।
इधर ठेले बन्द होने से बेरोजगार हुए सब्जी विक्रेताओं ने एक नया तरीका ढूंढा है वे चुपचाप पगडंडी वाले रास्तो से गाँव जाकर वहां से हरी सब्जियां ला रहे है और एक्टिवा आदि स्कूटर्स पर रखकर गली ,मुहल्लों में।पुलिस से बचते हुए मंहगे दामो में बेच रहे है ।