Now Reading
सबकी जुबाँ पर ही एक प्रश्न – लॉक डाउन हटेगा या बढ़ेगा?

सबकी जुबाँ पर ही एक प्रश्न – लॉक डाउन हटेगा या बढ़ेगा?

ग्वालियर । देशव्यापी लॉक डाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है । प्रधानमंत्री ने 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की थी लेकिन ग्वालियर प्रशासन ने इससे दो दिन पहले ही एहतियातन ग्वालियर में लॉक डाउन लागू कर दिया था ।
अब शहर मे सोशल मीडिया हो या व्यक्तिगत संपर्क सभी एक दूसरे से सिर्फ एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि लॉक डाउन का आगे क्या होगा? ये बढ़ेगा या कुछ रियायत दी जाएगी क्योंकि आज शाम पीएम सभी मुख्यमंत्रियों से बात करके उनसे राय जानना चाहेंगे । इसके आधार वे अपनी अगली रणनीति की घोषणा करेंगे ।
दिहाड़ी कमाने वाले सबसे ज्यादा चिंतित
हालांकि कोरोना के खिलाफ इस विश्वव्यापी जंग में हर कोई लड़ाई में योद्धा की तरह शामिल है और सबका मानना है कि लोगो से सोशल डिस्टनसिंग ही इस लड़ाई में जीत का एकमात्र उपाय है लेकिन उन्हें अब अपने परिवार के पालन पोषण की चिंता सता रही है । रोज कमाने और खाने वाले दिहाड़ी कर्मचारी हो या मजदूर सभी अब गंभीर आर्थिक संकट में फसने लगे है । जो लोग किराय पर रहते या दुकाने चलाते है वे सब परेशान है । बच्चो के लिए दूध की व्यवस्था करने के लिए पैसे चाहिए लेकिन उनके पास नकदी की समस्या हो गयी है । वे चाहते है कि सरकार कोई ऐसा रास्ता निकाले जिससे कोरोना से लड़ाई भी लड़ी जाती रहे और उन लोगो को रोजी रोटी की व्यवस्था भी हो जाये ।
हालांकि ज्यादातर लोगों का मानना है लॉक डाउन के बढ़ने की ही पूरी संभावना है क्योंकि अनेक राज्य के सीएम पहले ही ऐसी सलाह दे चुके है ।पंजाब,महाराष्ट्र और उड़ीसा जैसे राज्यो ने तो इसे बढाकर 30 अप्रैल तक कर भी दिया है फिर भी सबको पीएम की घोषणा की प्रतीक्षा है ।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top