पॉवर ग्रिड के लोगों ने मिलकर बांटी जरूरतमंदों को राशन सामग्री
April 10, 2020

ग्वालियर ।कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किये गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अड़ुपुरा स्थित पावरग्रिड ग्वालियर सबस्टेशन में कार्यरत संविदा कर्मियों एवं निकटवर्ती स्थानीय जरूरतमंद ग्रामीणों को खाद्य सामग्री के लिए हो रही असुविधा के ध्यानस्वरूप आज दिनांक 10 अप्रैल 2020 को महाप्रबंधक श्री डी.पी.एस. यादव के नेतृत्व में पावरग्रिड ग्वालियर टीम ने राशन सामग्री का वितरण किया I
ग्वालियर स्थित पावरग्रिड सबस्टेशन पश्चिमी एवं उत्तरी ग्रिड का इंटरकनेक्टर है , जिसके द्वारा 5000 मेगावाट विद्युत् ऊर्जा का प्रसारण राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों को होता है, साथ ही सबस्टेशन के द्वारा ग्वालियर चम्बल संभाग के सिथौली, मेहलगाँव एवं मालनपुर बिजलीघर को 500 मेगावाट विद्युत् आपूर्ति की जाती है , लॉकडाउन के दौरान भी पावरग्रिड के इंजीनियर्स की टीम के द्वारा विद्युत् प्रणाली के प्रचालन एवं मेंटेंनेस का कार्य निर्बाध रूप से किया जा रहा है
पावरग्रिड द्वारा लॉकडाऊन के दौरान सी एस आर फंड के द्वारा जरूरगतमंदो को खाद्य सामग्री, सेनेटाइजर एवं मास्क जैसी वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है
Attachments area