कोरोना संक्रमित अशोक कुमार स्वस्थ्य होकर घर लौटे, आज के सभी सेम्पल जांच में नेगेटिव निकले
April 9, 2020
ग्वालियर । ग्वालियर के जेएच में कोरोना वायरस से ग्रसित हो इलाज करा रहे बीएसएफ के सूबेदार अशोक कुमार आज स्वस्थ्य होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो गए । वे कोरोना को हराकर स्वस्थ्य होने वाले दूसरे व्यक्ति है । इससे पहले अभिषेक मिश्रा भी उपचार के बाद घर लौट चुके थे।
कोरोना संक्रमण के दूसरे शिकार अशोक कुमार बने थे जो उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए । परीक्षण के बाद अंततः उन्हें घर भेज दिया गया लेकिन वे वहां भी एहतियातन कोरेन्टीन में रहेंगे।
इधर आज भी सेम्पल की रिपोर्ट ने प्रशासन को राहत दी । जीआर मेडिकल कॉलेज की विशेष लेब में आज जिन 91 सैम्पल्स का परीक्षण किया गया उनमे कोई भी पॉजिटिव नही पाया गया । सभी नेगेटिव निकले।